

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– सिख समाज के आराध्य एवं संस्थापक गुरूनानक देव जी के 556 वे प्राकट्यउत्सव का पर्व स्थानीय सिंधी समाज द्वारा प्रकाश पर्व के रूप में मनाया गया। स्थानीय गुरूद्वारा को साज सज्जा से सजाया गया तथा सिंधी समाज द्वारा महाप्रभात फेरी, झूलेलाल सॉई अभिषेक, भोग साहिब, लंगर प्रसादी आदि आयोजन किया गया। नगर के विभिन्न मार्गों से सिंधी समाज ने भव्य जुलुस निकाला। नगर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने जुुलुस एवं नानकदेवी जी की बेदी का पूजन किया। कैलाश परमार मित्र मंडल ने प्रगति पथ पर समाज के अध्यक्ष सुशिल भोजवानी, युवा संगठन अध्यक्ष रणजीत अरोरा,

समाज के वरिष्ठ मनोहर भोजवानी, महेन्द्र बत्रा, भगवानदास रामानी, हरीश मोटवानी, हीरालाल मोटवानी, किशन भोजवानी, लालबहादुर मोटवानी, चंदर भोजवानी, नरेश लखानी, मनोज दादलानी, हीरालाल भोजवानी, दौलत रामानी, दिलीप भोजवानी, नारायण बत्रा, चंचल मोटवानी, हीरालाल चंदनानी, मनीष साधवानी सहित अन्य समाजजन् का स्वागत किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप प्रगति, सत्यनारायण कामरिया, सुनिल प्रगति, राजकुमार साहू, अरविंद देशलहरा, पल्लव जैन एडवोकेट, शुभम शर्मा, जितेन्द्र साहू,दिव्यांश प्रगति, संतोष राठौर आदि ने स्वागत किया।


updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- धर्म और अध्यात्म का गहरा नाता है । प्रभु को पाने के लिए हम अपनी आस्था और श्रद्धा के वशीभूत सभी उपक्रम करते है परंतु जिस प्रकार जीवन मे नियम और चर्या जरूरी है वैसे ही पूजा पाठ में भी विधि विधान की आवश्यकता होती है। मैं विज्ञान का विद्यार्थी रहा हूँ और विद्वतजन के संपर्क और सानिध्य में रह कर वेद शास्त्र का भी थोड़ा बहुत अध्धयन और श्रवण किया है। मुझे विज्ञान और वेद में हमेशा ही समरूपता का अनुभव होता है। विप्र समुदाय हमारे धर्म और कर्म में निर्देशक और सहायक की भूमिका निबाहते हैं आज के इस अन्नकूट और कार्तिक महोत्सव में सभी विप्र बंधुओ और बहनों के बीच आकर स्वतः ही पावित्र्य का अपने अचार विचार में शुचिता धारण करने का भाव जागृत हो रहा है। कर्मकांडी विप्र मंडल के सभी आयोजकों को बधाई देते हुए

यह उद्गार पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने विप्र वैदिक मंडल द्वारा स्थानीय राठौर धर्मशाला में आयोजित अन्नकूट एवम कार्तिक महोत्सव के भव्य आयोजन में व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा के प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगरपालिका द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों के समीप किये गए विकास कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया और कहा कि यह विकास आप सभी के आशीष से ही सम्भव हो रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथिगण रूपेश राठौर अध्यक्ष मंडी व्यापारी संघ, वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती, नरेंद्र कुशवाह अध्यक्ष माँ पार्वती गौशाला, स्थानीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष तथा पार्षद रवि शर्मा, इंजीनियर शुभम शर्मा, एडवोकेट नीलेश शर्मा, समाजसेवी राकेश बैरागी,

युवा पत्रकार धनंजय जाट का विप्र मंडल ने पुष्प माला पहनाकर धर्म पटिका डालकर सम्मान किया गया। विप्र वैदिक मंडल के अध्यक्ष मनीष पंड्या के नवीन कार्यभार सम्हालने एवम पूर्व अध्यक्ष रामभरोसे शर्मा की निवृत्ति पर सभी विप्र बंधुओं ने आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथिगण हेमकुंवर रायसिंह, पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार, रूपेश राठौर, नरेंद्र कुशवाह रविशर्मा आदि ने आद्य शंकराचार्य जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया। कार्यक्रम में मनोहरलाल पंड्या, संतोष शर्मा, पंडित गणेश व्यास, दुर्गाप्रसाद शर्मा, कैलाश नारायण श्रोत्रिय, अशोक शर्मा, राजेन्द्र पाठक, लखनलाल शर्मा, सुनील श्रोत्रिय, विजय पंड्या, पुरुषोत्तम शर्मा, नितेश दीक्षित, राजेश शर्मा, दीपक शर्मा की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन रघुनन्दन शर्मा एवम जितेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से किया ।

मंडी का मुख्य उद्देश्य किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाना है – सचिव श्री वरवड़े
मंडी प्रबंधन किसानों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता पर रखे – सचिव श्री वरवड़े
भावांतर के तहत फसल खरीदी प्रक्रिया में रखी जाए पारदर्शिता – सचिव श्री वरवड़े
किसानों को समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए उपज का भुगतान – सचिव श्री वरवड़े
कृषि विभाग के सचिव श्री निशांत वरवड़े ने किया सीहोर कृषि उपज मंडी का निरीक्षण

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के सचिव श्री निशांत वरवड़े ने सीहोर कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने भावांतर भुगतान योजना के संचालन की स्थिति देखी और मंडी में चल रही खरीदी, तुलाई एवं भुगतान प्रक्रिया की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नीलामी शेड, तुलाई प्रक्रिया, भुगतान पंजीयन और खरीदी की व्यवस्थाओं को देखा तथा मंडी सचिव को निर्देश दिए कि खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी जाए और किसानों को कतार में अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े। इसके साथ ही तुलाई तथा भुगतान की प्रक्रिया समय सीमा में पूरी की जाए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिले में मंडियों में खरीदी प्रक्रिया और भावांतर योजना के तहत चल रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सचिव श्री वरवड़े ने मंडी परिसर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि मंडी का मुख्य उद्देश्य किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाना है। उन्होंने नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और बोली के दौरान एक रुपये की बोली न लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह कहा कि मंडी अधिकारी और व्यापारी यह प्रयास करें कि नीलामी के दौरान बोली अधिक से अधिक रहे, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिले।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मॉइश्चर मशीन और ग्रेड सेपरेटर जैसी मशीनों के उपयोग की जानकारी ली और कहा कि इनका सही प्रयोग कर उपज का सटीक वर्गीकरण किया जाए, जिससे किसानों को उनकी फसल की गुणवत्ता के अनुसार मूल्य प्राप्त हो सके। उन्होंने मंडी प्रशासन को प्रतिदिन की गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार करने और समय-समय पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। सचिव श्री वरवड़े ने किसानों की सुविधा संबंधी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में किसानों को भोजन की

उचित व्यवस्था मिले और निर्धारित दर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि मंडी प्रबंधन किसानों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता पर रखे और योजनाओं का लाभ समय पर किसानों तक पहुंचाया जाए। इस अवसर पर राज्य कृषि विपणन बोर्ड की संयुक्त संचालक श्रीमती सविता झानिया, अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, कृषि उपसंचालक श्री अशोक कुमार उपाध्याय, तहसीलदार डॉ. अमित सिंह और मंडी सचिव श्री नरेंद्र कुमार माहेश्वरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
