

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के अलीपुर क्षेत्र में नोशे खान द्वारा विनीत कुमार त्रिवेदी के प्रबंधन में संचालित मार्टिनेट कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षा 11 वी तथा 12 वी के बायोलॉजी विषय के विद्यार्थियो द्वारा एकेडमिक इंचार्ज तथा बॉयोलॉजी व्याख्याता अतुल जैन सुराणा के निरीक्षण में नगर में स्थित आनंदम नेत्रालय का विजिट किया गया जहां हास्पिटल प्रबंधन की ओर से नगर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. अतुल उपाध्याय द्वारा विद्यार्थियों की कक्षा ली गई और हास्पिटल की किस प्रकार संचालित होता है इसकी जानकारी प्रदान की गई।

सर्वप्रथम सभी विद्यार्थी नियत समय पर स्कूल बस द्वारा आनंदम नेत्रालय पहुंचे वहां पहुंचकर मार्टिनेट विद्यालय की ओर से अतुल सुराणा द्वारा दुपट्टा पहनाकर और पुष्पगुच्छ के साथ डॉ. अतुल उपाध्याय का स्वागत किया गया तथा उन्होनें विद्यार्थियों को जो समय दिया और हॉस्पिटल विजिट की अनुमति प्रदान की है, उसके लिये आभार व्यक्त किया। डॉ. उपाध्याय नें विद्यार्थियों को हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाई और यह बताया कि किन मशीनो के द्वारा ऑखो की जांच करके उसमें क्या खराबी है इसका पता लगाया जाता है।

यदि समस्या आंखो से चश्मे से हल हो सकती है तो कौन-कौन से लेन्स का प्रयोग होता है यह बताया यदि आंखो की सर्जरी की आवश्यकता होती है तो ऑपरेशन थियेटर में किन किन उपकरणो का प्रयोग किया जाता है इसकी जानकारी देकर सभी उपकरण दिखाये।
बच्चो को ऑखो की केयर किस प्रकार करनी चाहिये, अधिक मोबाईल या कम्प्यूटर का उपयोग करने से ऑखो में किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है इन सब की विस्तृत जानकारी डॉ. उपाध्याय द्वारा प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि मोबाईल का लगातार उपयोग करने से जो रेडियेशन निकलता है उससे आंखो की नमी सूख जाती है और इस कारण आंखो में कई प्रकार की समस्यायें आती है।

कई मरीजो को सामने लाकर विद्यार्थियों को बताया गया कि ऑखों में क्या बीमारियां हो सकती हैं। साथ ही अभी नेत्रदान पखवाड़ा चल रहा है, उन्होनें विद्यार्थियों को बताया कि आपके नेत्रदान का संकल्प कम से कम दो लोगो की आंखो को रोशन कर सकता है। नेत्रदान मरणोपरान्त ही किया जाता है अतः जो भी नेत्रदान करे वह अपनें संकल्प के बारे में अपने परिजनो को अवश्य बतायें क्योंकि व्यक्ति के जाने के बाद परिजन की नेत्रदान की प्रक्रिया को पूर्ण करवाते हैं। इस संबंध में उन्होनंे आष्टा नगर में स्थानीय तौर प्रथम नेत्रदान करने वाले स्व. अशोक कुमार सुराणा का भी उल्लेख करके विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान की। अंत में सभी विद्यार्थियों नें तालियों के साथ डॉ. उपाध्याय का अभिनंदन किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- लंबे समय से रोटरी क्लब के द्वारा मानवता और समाजसेवा के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं पौधा रोपण अभियान के अलावा अब आगामी दिनों में संयुक्त रूप से रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब और रेडक्रास सोसाइटी के तत्वाधान में शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर क्लब की बैठक का आयोजन किया गया था।

इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय सहित अन्य ने सोसाइटी के नव नियुक्त सचिव विपुल चांडक का सम्मान किया गया। इस मौके पर समाजसेवा के क्षेत्र में रघुनंद निगोदिया आदि का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहाकि जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जाएगी। सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से कपिल अग्रवाल, भारत गुप्ता, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विजय शर्मा, अर्पित पालीवाल, कमर अहमद सिद्दीकी, हरीश शर्मा, अमर गुप्ता, अमित सोनी, अजय जैन, जोली कुरियन आदि शामिल थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रथम खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 में सीहोर जिले की बेटी दीपिका ने रजत पदक जीतकर किया प्रदेश और जिले का नाम रोशन- भैरूंदा तहसील के मंडी गांव की रहने वाली है कुमारी दीपिका ढ़ीमर। प्रथम खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 का आयोजन 21 से 23 अगस्त 2025 तक जम्मू-कश्मीर स्थित डल झील श्रीनगर में किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन म. प्र. वाटर स्पोर्ट्स केनो स्लालम और

रोइंग अकादमी के खिलाड़ियों ने अपने खेल का श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुये 6 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य सहित 11 पदक अपने नाम कर प्रदेश को गौरवान्वित किया। डल झील पर आयोजित वाटर स्पोर्ट्स मे खिलाड़ियों ने रोमांचक और संघर्षपूर्ण स्पर्धाओं में अपना उच्चतम क्षमता और शारीरिक दक्षता,कौशल का रचनात्मकता के साथ श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बधाई दी है। कुमारी दीपिका ढीमर और कुमारी प्रगति शर्मा ने

क्याकिंग केनोइंग के महिला वर्ग सी-2500 मी. में मध्य प्रदेश को रजत पदक दिलाया। कुमारी दीपिका ढ़ीमर भैरूंदा तहसील के मंडी गांव की रहने वाली है। 15 साल की दीपिका ने कई बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपने जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि दीपिका की बड़ी बहन कावेरी ने भी वाटर स्पोर्ट में अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कुशवाहा समाज आज अपने इष्टदेव वीर पराक्रमी भगवान लव-कुश का जन्मोउत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाएगा। कुशवाहा समाज लवकुश जयंती के उपलक्ष में शहर में सोमवार को भव्य विशाल चल समारोह निकलेगा। कुशवाहा समाज चल समारोह आयोजन समिति ने रविवार को ही भोपाल नाका क्षेत्र में आयोजन की पूरी तैयारी कर ली है। आयोजन समिति के द्वारा चल समारोह निकलने वाले शहर के प्रमुख बाजारों रास्तों सड़कों को बैनर पोस्टर होडिंग से सजा दिया गया है।

चल समारोह भोपाल नाका बजरंग मंदिर से सुबह 11 बजे से प्रांरभ होकर कोतवाली चौराहा मेन रोड, पान चौराहा,बड़ा बाजार,अटल बिहारी वाजपेई चौराहा तहसील चौराहा से लव कुश चौराहा होते हुऐ पटेल बाजार स्थित सुंदर गार्डन में पहुंचेगा यहां सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा भगवान लव कुश की पूजा अर्चना की जाएगी और सामाजिक बैठक का आयोजन भी किया जाएगा।

चल समारोह में भगवान लव कुश की माता सीता और राम जी के घोड़े के साथ झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी । डीजे बैंड बाजे ढोल तासे रथ और घोड़े भगवा ध्वज नाचती गाती भजन मंडलिया,भगवान लव कुश बने बच्चे और समाज के विशिष्ट जन बच्चे युवा बुजुर्ग आकर्षण के केंद्र रहेंगे। कुशवाहा समाज के द्वारा निकाले जाने वाले चल समारोह का अनेक स्थानों पर शहर के राजनीतिक सामाजिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता और नागरिक मंच बनाकर फूल बरसा कर स्वागत सम्मान करेंगे।

कुशवाहा समाज चल समारोह समिति के वरिष्ठ संरक्षक कमलेश कुशवाहा, रामचंद्र पटेल कुशवाहा दिनेश कुशवाह, पूनम चंद्र कुशवाहा जगदीश कुशवाहा, बलराम कुशवाहा,लखन लाल कुशवाहा संतोष कुशवाहा मनोहर कुशवाहा सदानंद कुशवाहा चल समारोह अध्यक्ष शुभम कुशवाहा, उपाध्यक्ष पंकज सन्नी कुशवाहा, सचिन अंकुश कुशवाहा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुशवाहा एवं समाज जनों ने चल समारोह में सम्मिलित होने की अपील समस्त सनातन धर्म प्रेमी बंधुओ से की है।

