सुख हो या दुख प्रत्येक कर्मचारियों की सहायता के लिए परिषद हमेशा साथ है – रायसिंह मेवाड़ा

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगरपालिका एक परिवार की तरह है और इसमें कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण परिवार के सदस्य है। चाहे सुख हो या दुख परिषद सभी सदस्यों के साथ है और हमेशा रहेगी।इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए व्यक्त किए। ज्ञात रहे कि गत दिवस मनोहर जगराम जो कि नगरपालिका में सफाई मित्र थे जो वर्षो से निकाय में कार्यरत थे।

उनके आकस्मिक निधन होने पर शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुकंपा अनुग्रह सहायता राशि 1 लाख 25 हजार रूपये का स्वीकृति पत्र उनके उत्तराधिकारी विनोद को सौंपा गया। श्री मेवाड़ा ने कहा कि जहां नगरपालिका श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करती है, वहीं दुख की घड़ी में भी सोकसंतृप्त परिजनों के साथ भी है। श्री मेवाड़ा ने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी विनम्र शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आपके परिवार के सदस्य को तो नही लौटाया जा सकता, किंतु आर्थिक सहायता जो आपको प्रदान की गई है वह राशि नेक कार्य में लगाएं।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- हर साल की तरह इस साल भी जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वरधाम पर गोपाष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर वि_लेश सेवा समिति की ओर से श्रद्धालुओ को भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा। आगामी 29 अक्टूबर को होने वाले गोपाष्टमी को लेकर गोवर्धन पूजन की झांकी के अलावा 56 भोग सहित अन्य पूजा अर्चना की जाएगी। वहीं बुधवार को भाई-दूज के पावन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहाकि भाईदूज का पर्व बहुत ही पावन है, खास दिन यमराज और

उनकी बहन यमुना के बीच के अनमोल रिश्ते को याद करने का अवसर होता है। भाई दूज पर बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर, कलावा बांधकर और मिठाई खिलाकर उनके सुख-समृद्धि और लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस दिन भाई को नारियल भेंट करना भी एक शुभ परंपरा मानी जाती है, जो रिश्तों में प्रेम और समृद्धि लाने वाला माना जाता है। जो भाई अपने सिर पर तिलक धारण करेगा, उसको किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं आएगा। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में धाम पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर कुबेश्वर धाम पर जोरो शोरो से तैयारियां की जा रही है।

बता दें कि, हर साल की तरह इस साल भी सीहोर जिला मुख्यालय के पास चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में गोपाष्टमी को बृजधाम की झलक दिखाई देगी। हर साल यहां पर दीप पर्व के पश्चात अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी प्रदान की जाती है। गिरिराज जी के समक्ष छप्पन प्रकार से अधिक व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। इस भोग में पोषक तत्वों वाली खाद्य सामग्री शामिल की जाएगी। इनमें करीब एक दर्जन से अधिक प्रकार की विभिन्न प्रकार की मिठाईयों के अलावा इम्युनिटी को मजबूत करने वाली औषधीय सामग्री जैसे तुलसी, नारियल, अदरक, दही, पनीर, आंवला, पालक, मैथी,

ड्राय फ्रूट, कद्दू की सब्जी आदि के पकवान शामिल किए गए है। वहीं श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रकार की शुगर फ्री मिठाई भी बनाई जा रही है। दीपोत्सव के पश्चात प्रति वर्ष कुबेरेश्वर धाम पर समिति के द्वारा भव्य आयोजन किया जाता है। इस मौके पर मंदिर परिसर में 56 प्रकार की सामग्री से गिरिराज गोवर्धन का प्रतिरूप तैयार किया जाएगा। इसके अलावा रंगोली आदि का निर्माण किया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण को 56 या 108 तरह के पकवानों का भोग लगाया जाएगा। अन्नकुट महोत्सव सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर के में

अन्नकूट के लिए विभिन्न प्रकार के पकवानों की झांकी सजाई जाएगी। अन्नकूट के दर्शन के साथ ही यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया जाएगा। 56 प्रकार के मिष्ठान पकवान का भोग अर्पित किया जाएगा- 56 प्रकार के मिष्ठान पकवान का भोग अर्पित किया जाएगा। इससे ही विभिन्न आकृतियां उकेरकर झांकी सजाई जाती है। इसलिए इसे अन्नकूट महोत्सव कहते हैं। अन्नकूट प्रसादी का बड़ा महत्व होता है क्योंकि इसमें कई प्रकार की सब्जियां अन्य प्रकार के भोग बनाए जाते है। उस प्रसाद का स्वाद ही अलग होता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top