

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नगरपालिका द्वारा सभाकक्ष में स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं पीएम स्वनिधि योजना के पात्र हितग्राहियों का सामूहिक वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं वित्तीय साक्षरता काउंसलर बैंक ऑफ़ इंडिया एलडीएम रविशंकर नरवरिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ। वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं आपको लाभ पहुंचाने के लिए

ही संचालित की गई है, आप सभी अधिक से अधिक शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपने आपको आत्मनिर्भर बनाएं। साथ ही श्री मेवाड़ा ने हितग्राहियों से आग्रह किया है कि स्वसहायता समूह एवं पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाली राशि का सदुपयोग कर अपने व्यापार-व्यवसाय को आगे बढ़ाएं, अन्यत्र राशि का उपयोग नही करें। प्रशिक्षण काउंसलर एवं एलडीएम रविशंकर नरवरिया ने प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी देते हुए हितग्राहियों को बताया कि

समस्त बैंकिंग की सावधानियां बरतते हुए प्राप्त राशि का आदान-प्रदान करें। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विक्रेताओं की क्षमता निर्माण करना, उद्यमिता को बढ़ावा देना और उन्हें औपचारिक वित्तीय प्रणालियों से जोड़ना है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, एलडीएम रविशंकर नरवरिया, पार्षदगण मेहमूद अंसारी, डॉ. सलीम खान, अतीक कुरैशी, सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल, सामुदायिक संगठक पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार, नेहा मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में हितग्राहीगण मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- फिल्म तू मेरी पूरी कहानी के मुख्य कलाकार अरहान पटेल सीहोर पहुंचे। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय सहित उनके समर्थकों और सिनेमा प्रेमियों ने उनका स्वागत किया। इससे पहले फिल्म स्टार हीरो रणविजय से भेंट की थी। श्री राय ने कलाकार पटेल से कहाकि हमारा सीहोर फिल्म के लिए आदर्श स्थल है। जिले में फिल्मों की शूटिंग के लिए एक अनुकूल माहौल है। सीहोर का प्राकृतिक सौंदर्य और आसपास के गांवों का वातावरण फिल्म निर्माताओं की पसंद बन गया है। अब जिले के गांवों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल रही है। अरहान पटेल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सीहोर आए थे।

उनकी फिल्म तू मेरी पूरी कहानी इन दिनों सीहोर के लिसा टॉकीज में प्रदर्शित हो रही है। पटेल का सीहोर के मुख्य मार्गों और लिसा टॉकीज में स्वागत किया गया। इस अवसर पर अरहान पटेल ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है। उन्होंने अपनी पुरानी यादें साझा करते हुए बताया कि जिस लिसा टॉकीज में वह कभी फिल्में देखने आते थे, आज उसी टॉकीज में उनकी अभिनय वाली फिल्म लगी है। पटेल ने आगे कहा कि मुंबई एक ऐसा शहर है जहां मेहनत और लगन से काम करने पर सब कुछ मिलता है। उन्होंने अपने संबोधन में जोर देते हुए कहा, हीरो-हीरोइन बनना छोड़िए, पहले एक अच्छा इंसान बनना चाहिए। श्री राय के साथ समाजसेवी मुनन्वर खान आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे।


