दिशा दर्शन इंटरनेशनल स्कूल आष्टा में बाल मेले क़ा आयोजन किया गया

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिशा दर्शन इंटरनेशनल स्कूल आष्टा में बाल मेले क़ा आयोजन किया गया। बाल मेले का शुभारंभ BRCC अजब सिंह राजपूत द्वारा रिबिन काटकर किया गया तथा विज्ञान प्रदर्शनियों क़ा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि BRCC अजब सिंह राजपूत क़ा विद्यालय परिवार द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर संचालक राजेश कुमार द्वारा आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रिन्सिपल श्रींमति मन्जेश कुमारी, मेनेजमेंट प्रमुख श्रीं अक्षय जाधव, वरिष्ठ शिक्षक श्रीं सुधीर सर, श्रीं धर्मेन्द्र प्रजापति, अंजली प्रजापति, सपना श्रीवास्तव, हेमलता पाटीदार, दिव्या, हर्षिता, राधिका, नीता यादव, तनु सेन एवम् समस्त स्टाफ़ उपस्थिति रहें। एवम् आभार संदीप रेकवाल द्वारा दिया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा के श्यामपुरा मगरदा में लगेगी भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति,बिरसा मुंडा की जयंती गौरव दिवस के अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने किया भूमिपूजन उत्साह के साथ मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम श्यामपुरा मगरदा में धूमधाम से मनाया गया । भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने

आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत श्यामपुरा में 5 लाख की लागत से लगने वाली भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थल पर भूमिपूजन किया । इस अवसर पर आज सिद्दीकगंज मंडल के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष राकेश सिसोदिया के नेतृत्व में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का जन्मदिन मना कर उनका स्वागत सम्मान किया । आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं नागरिक शामिल हुए। सभी अतिथियों का सरपंच महेंद्रसिंह काजले ने स्वागत सम्मान किया ।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि जब झांसी की रानी से अंग्रेजों का संघर्ष समाप्त हुआ तब अंग्रेजों ने समझा कि उन्होंने भारत पर विजय पा ली है और अब उनसे लाड़ने वाला कोई वीर योद्धा नही बचा है। उसी समय एक चमकते हुए सूरज की तरह वीर योद्ध भगवान बिरसा मुंडा का उदय हुआ। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा एक ऐसे पराक्रमी योद्धा थे जिन्होंने अंग्रेजों की नाक में दम कर रखा था। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के साथ ही टंट्या मामा और

रानी दुर्गावती का भी हमारे देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान है। भगवान बिरसा मुंडा के महान योगदान को याद करने के उपलक्ष्य में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के महान योगदान को सम्मान देने के लिए उनकी जन्म शताब्दी मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सभी जातियों एवं समाज से मिलकर हमारा राष्ट्र बना है और इन सब से ऊपर उठकर हमारे लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि होना चाहिए तथा हमें राष्ट्र के लिए कार्य करना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं

प्रदेश निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है और बढ़ता रहेगा। कार्यक्रम को सोनू गुणवान,मंडल अध्यक्ष राकेश सिसोदिया सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए भगवान बिरसा मुंडा के योगदान का स्मरण कराया एवं भगवान बिरसा मुंडा जी की मूर्ति लगवाने के लिये विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का पूरे आदिवासी समाज की ओर से विधायक का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में राजेंद्र धारवा,महेंद्र सिंह काजले ,राहुल सरपंच, उमठ जी,
सहित अनेक जनप्रतिनिधि,सिद्दीकगंज मंडल के भाजपा पदाधिकारी,सरपंच,पंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top