

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने के साथ भारतीय परंपरा का भी निर्वहन करते हुए इनरव्हील क्लब ने कन्नौद रोड स्थित एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया। सर्वप्रथम क्लब की सदस्यों एवं शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती देवी के चित्र के समक्ष प्राचार्य संतोष जी, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोनी एवं सदस्यों ने दीप प्रज्वलित किया। जिसके पश्चात आयोजन में उपस्थित शिक्षकगणों में श्री संतोष शर्मा, श्रीमती अंजलि शर्मा, श्री हिमांक नामदेव, श्रीमती आरती सोनी, श्रीमती सरोज साहू, श्रीमती देवश्री सोलंकी, श्रीमती मनीषा जैन,

श्रीमती सरोज महेश्वरी, श्री भगवती प्रसाद शर्मा, श्रीमती प्रियंका सोनी, श्रीमती रुचिका महेश्वरी, कुमारी श्वेता गहलोत, कुमारी श्वेता विश्वकर्मा कुमारी अनुराधा जैन का तिलक कर साल, माला पहना कर सम्मान किया गया। तत्पश्चात स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति कर गुरुजनों को समर्पित की। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोनी ने सबसे पहले शिक्षक दिवस की बधाई दी और आगे कहा कि आज शिक्षक दिवस का यह दिन हम सबको महान दार्शनिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की याद दिलाता है, जिन्होंने शिक्षा को जीवन का सबसे बड़ा साधन माना।

शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं बाँटते, बल्कि वे हमारे जीवन को सही दिशा और उद्देश्य प्रदान करते हैं। वे हमें अनुशासन, संस्कार और मूल्य सिखाते हैं। सचमुच, शिक्षक हमारे जीवन के सच्चे मार्गदर्शक, मित्र और प्रेरणास्त्रोत होते हैं। आज का दिन हमें यह अवसर देता है कि हम अपने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें और उनके योगदान को सम्मान दें। इनरव्हील क्लब सदैव शिक्षा और समाज के विकास के लिए कार्य करता है, और हमें गर्व है कि हमें इस अवसर पर शिक्षकों का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आप सभी शिक्षक हमारे लिए दीपक की तरह हैं,

जो अपने परिश्रम और समर्पण से ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं और अज्ञानता का अंधकार दूर करते हैं। इस पावन दिन पर हम आपके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं और आपको शत-शत नमन करते हैं। आयोजन के समापन के बाद क्लब द्वारा शिक्षकों को स्वल्पाहार कराया गया और स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं को चॉकलेट का वितरण किया गया जिसे पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान छाई। इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोनी, सचिव दीपिका सोनी, उपाध्यक्ष सुनीता सोनी, कोषाध्यक्ष श्रद्धा पालीवाल, सरोज पालीवाल, गीता सोलंकी उपस्थित रही।




