
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए एक विस्तृत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल रही, जिसमें अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने छात्रों की आँखों, दांतों, रक्त जाँच सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए। इस अवसर पर *डॉ. राहत अली, डॉ. अतुल उपाध्याय, डॉ. अंकित सुराना, डॉ. आयुषी सुराना सहित अनेक चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की और

बच्चों को नेत्र सुरक्षा, डिजिटल स्क्रीन से बचाव तथा मौखिक स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सरल भाषा में ज्ञानवर्धक जानकारी दी। शिविर की मुख्य गतिविधियाँ रहीं:- सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण एवं स्क्रीन टाइम पर जागरूकता, मौखिक एवं दंत जांच, आवश्यक रक्त परीक्षण, उपयोगी स्वास्थ्य संबंधी सुझाव व परामर्श इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना तथा उनके अंदर सही दिनचर्या, स्वच्छता एवं संतुलित जीवनशैली को बढ़ावा देना रहा। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का संकल्प लिया। विद्यालय में आयोजित इस शिविर ने यह सिद्ध किया कि

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, और DWPS आष्टा अपने विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर भी पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशकगण श्री ध्रुव कुमार तिवारी, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, श्रीमती पायल अली, सैयद आदिल अली, तथा प्राचार्या डॉ. संगीता सिन्हा ने इस पहल की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने को एक सकारात्मक कदम बताया और सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय परिवार सभी विद्यार्थियों के स्वस्थ, समृद्ध एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंसेस, सीहोर में ‘इनोवेट, इनक्यूबेट, एक्सीलेरेट-इंडस्ट्री इनसाइट्स ऑन एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअप्सÓ विषय पर एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस भोपाल के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुई। दीप प्रज्वलन के अवसर पर मंच पर उपस्थित अतिथियों ने ज्ञान के दीप

मुख्य अतिथि डॉ. मनोज कुमार जैन, वरिष्ठ सलाहकार, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल ने छात्रों को नवाचार, स्टार्टअप एवं उद्यमिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार किसी विचार को विकसित कर इनक्यूबेट किया जाता है और उसे एक सफल व्यवसाय में परिवर्तित किया जा सकता है। कार्यक्रम कुलगुरु डॉ मुकेश तिवारी जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. हेमंत शर्मा परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय राठौर, सहित सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

स्वागत भाषण डॉ. रंजीत पुसे द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवं इस सत्र की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कुलसचिव डॉ. हेमंत शर्मा तथा डायरेक्टर रिसर्च डॉ.मोहित गंगवार ने भी छात्रों को संबोधित कर नवाचार और शोध को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री अंकित जोशी तथा आभार प्रदर्शन डॉ. हर्ष लोहिया द्वारा किया गया। विशेष सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरक सिद्ध हुआ। इस कार्यक्रम से छात्र स्टार्टअप एवं उद्यमिता के क्षेत्र में नए अवसरों की तलाश हेतु प्रेरित हुए।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आगामी चार दिनों में लाखों की संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु, प्रशासन करेगा जवानों को तैनात। हर साल की तरह इस साल भी आस्था और उत्साह के साथ प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूरी आस्था और उत्साह के साथ शहर के सीवन नदी के तट से कुबेरेश्वरधाम पर पहुंच रहे है। प्रशासन और विठलेश सेवा समिति ने भी तैयारियां पूर्ण कर ली है। रविवार से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए कावड़ यात्रियों की सुरक्षा एवं

आवश्यक व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए सीवन नदी घाट एवं कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विठलेश सेवा समिति के सहयोग और प्रेरणा से आगामी दिनों में श्रद्धालुओं के नाश्ते, पेयजल और चाय, भोजन-प्रसादी के लिए दो दर्जन से अधिक पंडाल लगाए जाऐंगे। वहीं आधा दर्जन अभी पंडाल से श्रद्धालुओं को प्रसादी और पेयजल का वितरण किया जा रहा है। शहर के सोया चौपाल श्री राधेश्याम विहार कालोनी परिवार की ओर से शनिवार को खीर-पूडी, नाश्ते, चाय, पेयजल आदि का वितरण किया गया।

इसके अलावा अन्य पंडालों से भी श्रद्धालुओं को पेयजल-चाय आदि की व्यवस्था की गई। इसके अलावा सीवन नदी के तट से कावड लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं के पेयजल, चाय, नाश्ते और भोजन प्रसादी की व्यवस्था के लिए अनेक सेवा पंडाल लगाए गए है। जिसमें सेवक के रूप में क्षेत्रवासी अपनी सेवा दे रहे है। शनिवार को आष्टा से करीब 45 किलोमीटर दूरी महाकाल गु्रप के गुड्डू और रांगा कुशवाहा आदि के साथ 200 से अधिक युवा कांवड लेकर पहुंचे। इनका स्वागत विठलेश सेवा समिति की ओर से किया गया।

हर साल की तरह इस साल भी शहर के सीवन घाट पर मेले जैसा माहौल निर्मित है, जहां पर अल सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूरी आस्था और उत्साह के साथ पहुंच रहे है और 11 किलोमीटर नंगे पैर चलते हुए कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचकर बाबा का अभिषेक कर रहे है। इसके अलावा कई ऐसे श्रद्धालु भी है जो शहर के रेलवे स्टेशन से पैदल चलते हुए धाम पर पहुंच रहे है। रविवार और सोमवार को भी सीवन नदी के तट से धाम तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। शनिवार को बड़ी संख्या में कांवड़ियों की धूम रही। सुबह से ही अपने निजी वाहनों पर सवार होकर डीजे साउंड और

ढोल मंजीरे की धुन पर भोलेनाथ के भजनों का मधुर संगीत बजाते कांवड़िये दूर-दराज क्षेत्रों से धाम पर पहुंचे। असम, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार आदि प्रांतों से आए श्रद्धालुओं का धाम पर विठलेश सेवा समिति ने भोजन प्रसादी वितरण कर स्वागत-सम्मान किया। विठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक समीर शुक्ला और पंडित विनय मिश्रा ने बताया कि शनिवार को करीब 40 हजार से अधिक कावड यात्रियों को करीब ढाई क्विंटल से अधिक हलवा, नुक्ति की प्रसादी के अलावा निशुल्क भोजन वितरण किया।



